जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने विकासकार्यों का किया भूमिपूज




जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने विकासकार्यों का किया भूमिपूज


जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बलवीर नगर में सड़क और सीवेज निर्माण, श्री राम मंदिर चौराहा चूना भट्टी में सड़क निर्माण, कम्फर्ड गार्डन में कम्युनिटी हॉल और चाणक्यपुरी में पार्क तथा बाउंड्री वाल निर्माण का भूमिपूजन किया। 


मंत्री श्री शर्मा ने निर्माण कार्यों को तय समय में पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण एजेंसी और ठेकेदार निर्माण में लापरवाही नहीं बरते इसको सुनिश्चित करे। उन्होंने वार्ड पार्षद और स्थानीय नागरिकों से कहा कि निर्माण के दौरान वे भी नजर रखें, निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से होना चाहिए।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ जी जो कहते हैं वो करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं रहवासी उपस्थित रहे।