लॉयन सत्या का क्रेज, दिनभर में 4 हजार से ज्यादा पर्यटक देखने पहुंचे
वन विहार नेशनल पार्क के डिस्प्ले बाड़े में सिंह सत्या को शिफ्ट कर दिया गया है। छुट्टी का दिन होने के चलते रविवार काे चार हजार से ज्यादा पर्यटक वन विहार पहुंचे। जबकि आम दिनों में यहां पर दो हजार से ज्यादा पर्यटक पार्क में पहुंचते हैं। वन विहार के अफसरों ने बताया कि सिंह को देखने के लिए पर्यटक घंटों ब…